बॉलीवुड की हसीनाओं का स्टाइल बनी बेल्ट्स...  
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 May, 2015
    
        
        आजकल मिक्स मैच का जमाना है अब गल्र्स मोटे पाटे की बेल्ट बंधना पसंद कर रही हैं कुल मिलाकर लेडीज और जेंट्स की बेल्ट्स में अब क्लासिफिकेशन नहीं रह गया। क लरफुल बेल्ट्स धीरेधीरे जेंट्स की भी पसंद बनती जा रहीं हैं। सुपर स्लिम बेल्ट्स काफी पतली और कई कलर्स में उपलब्ध हैं, इसके साथ फंकी लुक को प्रिफरेंस देने वाले यंगस्टर्स प्रिटेड बेल्ट को अपना रहे हैं इनका बक्कल भी अलग-अलग शेप और साइज में आता है वहीं रस्सीनुमा दिखने वाली बै्रडेड की ज्यादातर जींस के साथ किया जा रहा है। फ्लोरल, पोल्का, एनिमल और एब्सट्रैक्ट जैसे प्रिंट आजकल चलन में है। वहीं