पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की जमानत मामले में हुई थी 10 करोड रु की डील

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jun, 2017

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की जमानत मामले में हुई थी 10 करोड रु की डील
लखनऊ। सपा नेता और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को रेप केस में जमानत देने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। गौरतलब है कि गायत्री प्रजापति पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद जब यूपी में सरकार बदली तो गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया और इस मामले में उन्हें जेल की हवा खानी पडी। हांलांकि कुछ समय बाद ही उन्हें जमानत भी मिल गई। इसके बाद मामले ने तूल पकड लिया। हालांकि गायत्री प्रजापति की जमानत को रद्द कर उन्हें फिर से जेल में डाल दिया गया। अब इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया कि प्रजापति की जमानत के लिए 10 करोड रुपए की रिश्वत दी गई थी, और इस पूरी डील में एक बडा जज भी शामिल हैं।

साथ ही रिपोर्ट में बेहद संवेदनशील मामलो की सुनवाई करने वाली अदालतों के जजों द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने की की बात भी कही गई है। रिपोर्ट में प्रजापति को जमानत देने वाले जज ओपी मिश्रा की पॉस्को जज के रूप में तैनाती पर सवाल उठाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रजापति को जमानत देने के मामले में 10 करोड रुपए की डील की गई थी। इस रकम में से पांच करोड रुपये उन तीन वकीलों को दिए गए जो मामले में बिचौलिए की भूमिका निभा रहे थे। बाकी के पांच करोड रुपये जज ओपी मिश्रा और जिला जज राजेंद्र सिंह को दिए गए थे।

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार


Mixed Bag

Ifairer