यूपी में अच्छे दिनों की जिम्मेदारी अखिलेश की है- मोदी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Feb, 2017

यूपी में अच्छे दिनों की जिम्मेदारी अखिलेश की है- मोदी
बदायंू। उत्तर प्रदेश में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा व कांग्रेस गठबंधन को आड़े हाथ लिया। बदायूं में आयोजित रैली में उन्होंने कहा कि अखिलेश उनके भाषण की नकल करते हैं. वो उनकी तरह सवाल-जवाब पूछने लगे हैं।
पीएम ने कहा कि जहां भी ये सभी नेता जाते हैं वहां सिर्फ वो मोदी की बात करते हैं अपने काम का हिसाब नहीं देते। आजकल देश के नेता उनकी तरह भाषण देने की नकल करते हैं, उनकी तरह सवाल-जवाब करते हैं। अखिलेश यादव ने भी मेरी तरह सवाल-जवाब पूछे। उन्होंने पूछा कि क्या अच्छे दिन आ गए? मैं कहता हूं कि यूपी के अच्छे दिनों की जिम्मेदारी अखिलेश की है। 5 साल से अखिलेश सरकार में हैं।
मोदी ने कहा कि 2009 में यहां आया था, माहौल देखकर लग रहा है कि अगर 2014 में भी आया होता तो शायद आपने अपना रिजल्ट बदल दिया होता। काशी और यूपी के आशीर्वाद से मैं प्रधानमंत्री और केंद्र में स्थिर सरकार बनी। ये सरकार गरीब, वंचित, शोषित के लिए काम करेगी।

# Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

# गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

# 5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...


Mixed Bag

Ifairer