इटली लीग : रोनाल्डो के दम पर जुवेंतस ने सासूओलो को हराया
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Feb, 2019

एमिलिया। करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक गोल और असिस्ट के दम पर जुवेंतस ने इटली लीग के 23वें दौर के मैच में सासूओलो को 3-0 से हराया।
इस जीत के बाद तालिका में शीर्ष पर काबित जुवेंतस और दूसरे पायदान पर मौजूद नेपोली के बीच 11 अंकों का अंतर आ गया है। सासूओलो 30 अंकों के साथ 11वें स्थान पर बना हुआ है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रोनाल्डो इस सीजन जुवेंतस के लिए अब तक कुल 18 गोल कर चुके हैं। जुवेंतस यूरोपीय चैम्पियंस लीग के राउंड ऑफ-16 में 20 फरवरी को एटलेटिको मेड्रिड से भिड़ेगी।
सासूओले के खिलाफ जवेंतस ने 23वें मिनट में ही बढ़त बना ली। जर्मन मिडफील्डर सामी खेदीरा ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से आसान सा गोल करते हुए अपनी टीम को आगे कर दिया।
पहले हाफ में मेजबान टीम वापसी नहीं कर पाई। हालांकि, उसने जुवेंतस के खिलाफ कई अटैक किए।
मैच के 55वें मिनट में सासूओलो के डोमेनिको बेरारडी को गोल करने का मौका मिला लेकिन वह अपनी टीम को बराबरी नहीं दिला पाए।
रोनाल्डो ने 70वें मिनट में कॉर्नर पर बेहतरीन हेडर के जरिए गोल करते हुए जुवेंतस की बढ़त को दोगुना कर दिया।
मैच का तीसरा गोल 86वें मिनट में एमरे चैन ने किया।
(आईएएनएस)
सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips
लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत
क्या सचमुच लगती है नजर !