‘1911’ के लिए जॉन का मुझ पर भरोसा करना सम्मान की बात : निखिल आडवाणी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Nov, 2018

‘1911’ के लिए जॉन का मुझ पर भरोसा करना सम्मान की बात : निखिल आडवाणी
मुंबई। फिल्मकार निखिल आडवाणी ने कहा है कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम ने उन्हें ‘1911’ के निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपी है।

यह फिल्म भारत के खेल के इतिहास की एक एतिहासिक घटना पर आधारित है।

निखिल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘जॉन अब्राहम ने मुझे ‘1911’ की जिम्मेदारी सौंपी जो मेरे लिए सम्मान की बात है। वास्तव में हमारे देश के इतिहास की एक एतिहासिक घटना की एक प्रेरणादायक कहानी।’’

जॉन ने इस फिल्म के लिए निखिल की एम्मे एंटरटेंमेंट और भूषण कुमार की टी-सीरीज के साथ हाथ मिलाया है।

निखिल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया जताते हुए जॉन ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए सम्मान की बात है।’’

‘1911’ जॉन का ड्रीम प्रोजेक्ट है जो खुद भी एक फुटबॉल प्रेमी हैं। जॉन ने आईएएनएस को बताया था कि उनकी यह फिल्म भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी शिवदास भादुड़ी की कहानी है। उनके नेतृत्व में मोहन बागान ने 1911 में आईएफए शील्ड फाइनल में शिरकत की थी और प्रतियोगिता जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी।
(आईएएनएस)

क्या सचमुच लगती है नजर !

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


Mixed Bag

Ifairer