लगातार आरोपों से निपटना मुश्किल था : सिक्का

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 , 2017

लगातार आरोपों से निपटना मुश्किल था : सिक्का
बेंगलुरू। आईटी कंपनी इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक का पद छोडऩे के बाद विशाल सिक्का ने शुक्रवार को कहा कि अंतहीन आरोपों से निपटना उनके लिए मुश्किल था और भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं किया है।

सिक्का ने कैलिर्फोनिया से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा, ‘‘लगातार जारी आरोपों के शोरगुल से निपटना मुश्किल था। कुछ समय बाद आपको लगता  है कि यह आप पर और कंपनी पर असर डाल रहा है। यह एक अतार्किक स्थिति थी।’’

एक नाटकीय घटनाक्रम में सिक्का ने उनके खिलाफ निजी और नकारात्मक टिप्पणियों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया।

उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है उन्हें साल 2018 के 31 मार्च तक नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक की नियुक्ति होने तक कार्यकारी उपाध्यक्ष बनाया गया है।

सिक्का ने मीडिया से कहा, ‘‘जैसा कि आप सब जानते हैं, मैंने अपनी यात्रा 3 साल पहले शुरू की थी। इंफोसिस एक कंपनी से कहीं अधिक है, यह एक प्रतिष्ठित संस्थान है।’’

इंफोसिस बोर्ड ने कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी यू.बी. प्रवीण राव को अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया है। वे सिक्का को रिपोर्ट करेंगे।

इंफोसिस ने एक बयान में कहा, ‘‘सिक्का रणनीतिक पहल, प्रमुख ग्राहक संबंधों और प्रौद्योगिकी विकास पर ध्यान देते रहेंगे। वह बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे।’’

(आईएएनएस)

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

क्या सचमुच लगती है नजर !

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...


Mixed Bag

Ifairer