एक बार फिर जिम्बाब्वे के लिए खेलेंगे ब्रैंडन टेलर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 , 2017

एक बार फिर जिम्बाब्वे के लिए खेलेंगे ब्रैंडन टेलर
हरारे। जिम्बाब्वे के इतिहास के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक और पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर एक बार फिर अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।

टेलर इंग्लिश क्रिकेट काउंटी नॉटिंघमशायर के साथ करार खत्म होने के बाद जिम्बाब्वे वापस लौट रहे हैं। जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने इस बात की पुष्टि की।

बोर्ड ने एक बयान में कहा है, ‘‘जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) इस बात की बताते हुए बेहद खुश है कि ब्रेंडन टेलर ने इंग्लिश काउंटी नॉटिंघमशायर के साथ करार खत्म कर दिया है। जेडसी ने आधिकारिक तौर पर ब्रेंडन टेलर से जिम्बाब्वे के लिए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए संपर्क किया है।’’

टेलर ने कोलपेक डील के जरिए मार्च-2015 में नॉटिंघमशायर से संपर्क किया था। इसी कारण टेलर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोडऩा पड़ा था, लेकिन 31 साल के टेलर ने घर वापसी के लिए पारिवार को कारण बताया है। उन्होंने काउंटी टीम के साथ दो ट्रॉफी जीती थीं।

टेलर ने कहा, ‘‘दो ट्रॉफी जीतना, जिसमें एक लॉड्र्स में शामिल थी, वो मेरे करियर के यादगार पलों में से है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेंड ब्रिज में मैंने अपने खेल का आनंद लिया। यहां मैंने ड्रेसिंग रूम में, क्लब के स्टाफ के तौर पर कई अच्छे दोस्त बनाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अपनी पत्नी और बच्चों से दूर रहना मेरे लिए काफी मुश्किल रहा है। मैं अपने जीवन के उस दौर में पहुंच गया हूं जहां मुझे अपनी जरूरतों का ख्याल रखना है।’’

टेलर अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। (आईएएनएस)


गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...

काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


Mixed Bag

Ifairer