सेमीफाइनल मैच के लिए फिलहाल कोई रणनीति नहीं बनाई है : लवलीना

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 July, 2021

सेमीफाइनल मैच के लिए फिलहाल कोई रणनीति नहीं बनाई है : लवलीना
टोक्यो। भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोगोर्हेन का कहना है कि उन्होंने अपने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए फिलहाल कोई रणनीति नहीं बनाई है। लवलीना ने ताइवान की नेन चिन चेन को 4-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है।

लवलीना ने मुकाबले के बाद वर्चुअल प्रेस वार्ता में अपने अगले मैच को लेकर कहा, मैंने फिलहाल कोई रणनीति नहीं बनाई है। मैंने अपने प्रतिद्वंद्वी के कुछ वीडियो देखे हैं लेकिन मुझे उनके मुकाबले देखकर ही कुछ रणनीति तैयार करनी होगी।

चिन चेन के खिलाफ मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा, "मेरे लिए चुनौती थी कि मैं खुद को कैसे साबित करूं। मैंने यह नहीं सोचा था कि मुझे दूसरे को साबित करना है लेकिन मैं खुद को साबित करके दिखाना चाहती थी कि यही मौका है। मैंने इस मैच के लिए कुछ रणनीति नहीं बनाई थी। मुझे बहुत अच्छा लगा और खेल कर काफी मजा आया।"

लवलीना ने कहा, मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक लाना ही है और मैं उसके लिए तैयारी करूंगी। लेकिन उससे पहले मुझे सेमीफाइनल की बाधा करनी होगी।

उन्होंने कहा, मैं पहले निडर नहीं थी और शुरूआत में काफी डरती थी। लेकिन जब से मैंने खुद के ऊपर विश्वास करना शुरू किया और यह सोचना बंद कर दिया लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे, तभी से मैं निडर हो गई।

लवलीना ने कहा, कोरोना के कारण मेरे कुछ टूर्नामेंट मिस हुए और इस कारण प्रतियोगिताएं भी कम हो रही थी। मुझे कोरोना हुआ था जिस वजह से मैंने एक टूर्नामेंट मिस कर दिया। मैंने उस वक्त सोचा कि अगर फाइट नहीं हो रही है तो मैं कैसे तैयारी करूं। लेकिन मेरे कोच और सभी के समर्थन के कारण सबकुछ सही तरह हो सका। (आईएएनएस)

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


Mixed Bag

Ifairer