बॉलीवुड की हसीनाएं को भाये इंडियन ड्रेस के साथ पोटली बैग
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Dec, 2017

जब बात स्टाइल हो तो हमारे बॉलीवुड की हॉट एण्ड सेक्सी हसीनाओं से सीखें। लुक और स्टाइल में सेलीब्रिटीज काफी आगे रहती हैं। यहां हम बात कर पोटली बैग की, अगर बात जब इंडियन आउटफिट की हो पर्स टीम-अप करने की हो तो सेलेब्स पोटली बैग ही चुनती हैं। जरी वर्क की गोल्डन कलर होने के कारण यह हर कलर के ड्रेस पर सूट करती है। मल्टीकलर पोटली किसी भी डे्स पर सूट कर सकती हैं। ये अलग स्टाइल लुक में मौजूद है। तो आइये जानते हैं पोटली बैग के बारे में।
ब्वॉयफ्रेंड पर था शक, सच्चाई जान रह गई सन्नदहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!