1 of 1 parts

यूं बनाएं पनीर की चटपटी चाट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Sep, 2013

यूं बनाएं पनीर की चटपटी चाट
पनीर नोन वेजिटेरियन और वेजिटेरियन सबका फेवरेट होता है। पनीर की सब्जियां तो आपने कई बार बनाई होंगी लेकिन पनीर चाट ट्राय करके देखिए।

सामग्री-
400 ग्राम पनीर, 2 टे.स्पून नींबू का रस, 2 टी स्पून सूखा पुदीना, 1/4 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, 1/2 टी स्पून भुना हुआ जीरा, नमक स्वादानुसार, 2 टी स्पून चाट मसाला, 2 टे.स्पून बारीक कटा हरा धनिया।

पनीर चाट बनाने की विधि
हरी मिर्च को लंबाई में काट लें। अब इमली के गूदे में तिल का पाउडर, गु़ड, मिर्च, हल्दी पाउडर और नमक डालकर 5 मिनट तक आंच पर पकाये। अब एक पैन में 1 टे.स्पून तेल डालकर सरसों और मेथी के बीज डालकर कुछ सेकेंड भूने और इसे इमली की चटनी में डाल दें। अब पनीर को चौकोर टुक़डों में काट लें उसमें नींबू का रस सूखा पुदीना, लाल मिर्च पाउडर, भुना हुआ जीरा, नमक, चाट मसाला और बारीक कटा धनिया डाल कर मिला दें, ऊपर से इमली वाली चटनी डालकर सर्व करें।
Paneer Chaat, Paneer Chaat Recipe, Awesome Cuisine,yummy paneer chat,treat,taste,spices,makes you master chef,try,easy recipe

Mixed Bag

Ifairer