1 of 1 parts

यह स्मार्टफोन एप माइग्रेन को कम करने में मददगार : शोध

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Jun, 2019

यह स्मार्टफोन एप माइग्रेन को कम करने में मददगार : शोध
न्यूयार्क। शोधकर्ताओं ने एक स्मार्टफोन आधारित रिलैक्सेशन तकनीक विकसित की है जो माइग्रेन से पीडि़त लोगों में सिरदर्द घटाती है।
रिलैक्स ए हेड एप मरीजों को प्रोग्रेसिव मसल रिलैक्सेशन (पीएमआर)- यह एक प्रकार की व्यवहार थेरेपी है, जिसमें रोगी के तनाव को कम करने के लिए अलग-अलग मांसपेशी समूहों को वैकल्पिक रूप से आराम और तनाव दिया जाता है।

शोध का निष्कर्ष पत्रिका ‘नेचर डिजिटल मेडिसिन’ में प्रकाशित किया गया है, माइग्रेन के इलाज के लिए एक एप की नैदानिक प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया और एक चिकित्सक की देखरेख में मौखिक चिकित्सा जैसे मानक उपचारों के लिए एक एप को जोड़ा।

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर मिया मिनन ने कहा, ‘‘चिकित्सकों को माइग्रेन के लिए अपने उपचार के दृष्टिकोण पर पुनर्विचार करने की जरूरत है, स्वीकृत उपचारों में कई ऐसे हैं जो सभी तरह की जीवनशैली वालों के लिए काम नहीं करते।’’

अध्ययन के लिए, भागीदारों को 90 दिनों तक एप का इस्तेमाल करने को कहा गया तथा सिरदर्द का रोजाना रिकार्ड रखने को कहा गया, जबकि एप ने इस बार नजर रखी कि मरीज ने कितनी देर तक और कितनी बार पीएमआर का उपयोग किया।

शोध के दौरान मरीजों में औसतन माह में 13 दिन सिरदर्द देखा गया। इनमें 39 फीसदी मरीजों में चिंताग्रस्त होने की सूचना दी, जबकि 30 फीसदी अवसाद से पीडि़त थे।
(आईएएनएस)

#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ


Smartphone app, helps, patients reduce, migraine, माइग्रेन

Mixed Bag

  • 10 जनवरी का पंचांग : माघ मास की कालाष्टमी, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल10 जनवरी का पंचांग : माघ मास की कालाष्टमी, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल
    दृक पंचांग के अनुसार, 10 जनवरी को शनिवार का दिन है और कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस दिन मासिक कालाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। सूर्योदय सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर और सूर्यास्त शाम 5 बजकर 42 मिनट पर होगा। चंद्रोदय रात 12 बजकर 43 मिनट पर और चंद्रास्त सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर होगा। चंद्रमा कन्या राशि में रहेंगे। इस दिन सप्तमी तिथि सुबह 8 बजकर 23 मिनट तक रहेगी, उसके बाद अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी।...
  • बेली फैट छुपाने के लिए पहनती हैं ढीले कपड़े, तो इस तरह दिखें फिटबेली फैट छुपाने के लिए पहनती हैं ढीले कपड़े, तो इस तरह दिखें फिट
    बेली फैट छुपाने के लिए ढीले कपड़े पहनना एक आम तरीका है। जब हम ढीले कपड़े पहनते हैं, तो वे हमारे पेट के आसपास की ज्यादा चर्बी......
  • Astha aur Bhakti : मकर संक्रांति पर इस सूर्य कुंड में स्नान से मिट जाते हैं सारे पाप, खास है बिहार का देव सूर्य मंदिरAstha aur Bhakti : मकर संक्रांति पर इस सूर्य कुंड में स्नान से मिट जाते हैं सारे पाप, खास है बिहार का देव सूर्य मंदिर
    मकर संक्रांति और छठ पूजा के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। मकर संक्रांति के दिन भक्त मंदिर के ही पवित्र कुंड में स्नान करते हैं और उगते सूर्य की उपासना करते हैं। स्थानीय मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन कुंड में स्नान और पूजन से सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है और आने वाला समय खुशियों से भरा रहता है।...
  • Healthy Food: सर्दियों में पनीर का सेवन हड्डियों के लिए वरदान, जोड़ों के दर्द की संभावना हो जाती है कमHealthy Food: सर्दियों में पनीर का सेवन हड्डियों के लिए वरदान, जोड़ों के दर्द की संभावना हो जाती है कम
    आयुर्वेद में माना गया है कि अगर सही मसालों के साथ पनीर का सेवन किया जाए तो यह कफ बढ़ने से रोकता है और शरीर को प्रोटीन और कैल्शियम दोनों ही भरपूर मात्रा में मिल जाते हैं पनीर का सेवन मांसपेशियों के लिए लाभकारी होता है और धीरे-धीरे मसल्स रिकवरी में भी सहायता करता है। इसमें मौजूद प्रोटीन और कैल्शियम मांसपेशियों के लिए जीवनदायी होते हैं और शरीर को अंदर से मजबूती भी देते हैं। इसके साथ ही पनीर हड्डियों के लिए वरदान है। कैल्शियम और फास्फोरस का संयोजन हड्डियों को नई ऊर्जा प्रदान करता है और जोड़ों के दर्द और जोड़ों से जुड़े रोग होने की संभावना को भी रोकता है।...

News

अदा शर्मा ने न्यूकमर्स को दिए सफलता के टिप्स, इंडस्ट्री उतार-चढ़ाव भरी, हारना नहीं, डटकर मुकाबला करना
अदा शर्मा ने न्यूकमर्स को दिए सफलता के टिप्स, इंडस्ट्री उतार-चढ़ाव भरी, हारना नहीं, डटकर मुकाबला करना

Ifairer