1 of 1 parts

पंजाबी छोले भटूरे का तीखा स्वाद-Punjabi Chole Bhature

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Nov, 2015

पंजाबी छोले भटूरे का तीखा स्वाद-Punjabi Chole Bhature
छोले भटूरे पंजाब की पसंददीदा डिश है। आज हम आपको इसको बनाने की विधि बताते हैं। इसे बनाना काफी आसान है।
भटूरा सामग्री
मैदा 500 ग्राम
सूजी 100ग्राम
दही आधा कटोरी
नमक स्वादानुसार
चीनी आधा छोटी चम्मच
बेकिंग पाउडर 1 छोटी चम्मच
तेल तलने के लिये।
भटूरा बनाने की विधि
मैदा और सूजी को किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिये मैदा के बीच में जगह बनाइये 2 टेबिल स्पून तेलनमक बेकिंग पाउडर दही और चीनी इसमें डालकर इसी जगह इन सब चीजों को अच्छी तरह मिला लीजिये। गुनगुने पानी की सहायता से नरम आटा गूथ लीजिये। गुथे हुये आटे को 2 घंटे के लिये बन्द अलमारी या किसी गरम जगह पर ढक कर रख दीजिये। कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें। गूथे हुये आटे से एक टेबिल स्पून आटे के बराबर आटा निकालिये। लोई बनाइये और पूरी की तरह बेलिये, लेकिन यह, पूरी से थो़डा सा मोटा बेला जाता है। पूरी को गरम तेल में डालिये, कलछी से दबाकर फुलाइये, दोनों ओर पलट कर हल्का ब्राउन होने तक तलिये ।
छोले के लिए आवश्यक
सामग्री
काबुली चना एक कटोरी या 150 ग्राम
खाना वाला सोडा आधा चम्मच
टमाटर 3-4 मीडियम साइज
हरी मिर्च 2-3
अदरक 1 इन्च लम्बा टुकडा या एक छोटी चम्मच अदरक का पेस्ट
रिफाइन्ड तेल 2 टेबिल स्पून
जीरा आधा छोटी चम्मच
धनियाँ पाउडर एक छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
गरम मसाला।
बनाने की विधि चनों को रात भर पानी में भिगने रख दीजिये । पानी से निकाल कर चनों को धोकर, कुकर में डालिये, एक छोटा गिलास पानी, नमक और खाना सोडा मिला दीजिय । कुकर बन्द करें और गैस पर उबालने के लिये रख दीजिये। दूसरी तरफ टमाटर, हरी मिर्च, अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लें। कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें। जीरा भुनने के बाद धनियाँ पाउडर डाल दीजिये। चमचे से चलायें, टमाटर, अदरक, हरी मिर्च का मिश्रण और लाल मिर्च पाउडर डाल कर मसाले को जब तक भूने तब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे। भुने मसाले में एक गिलास पानी और स्वादानुसार नमक डाल दीजिये । उबले चनों को इस मसाले की तरी में मिला कर अच्छी तरह चमचे से चला लीजिये। यदि आपको छोले अधिक गाढ़े लग रहे हो, तो आप उनमें आवश्यकता अनुसार पानी मिला लीजियें, उबाल आने के बाद 2-3 मिनिट पकने दीजिये। गरम मसाला और आधा हरा धनियाँ मिला दीजिये। आपके छोले तैयार हैं। इन्हें भटूरे के साथ सर्व करें।
Punjabi Chole Bhature, delicious Chole Bhature recipe, how to make Chole Bhature, spicy testes Punjabi Chole Bhature recipe

Mixed Bag

Ifairer