पुष्पा 2 फेम श्रीलीला का दिखा चटपटा अंदाज, शेयर की तस्वीरें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Jan, 2026

पुष्पा 2 फेम श्रीलीला का दिखा चटपटा अंदाज, शेयर की तस्वीरें
मुंबई। फिल्म पुष्पा: द रूल में किसिक नामक आइटम नंबर में नजर आने वाली अभिनेत्री श्रीलीला ने अपनी कुछ शानदार झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिलचस्प तस्वीरें शेयर कीं। इनमें वे सजी-धजी नजर आ रही हैं और साथ ही कुछ न कुछ खाती-पीती दिख रही हैं। एक तस्वीर में वे कुछ पीती हुई नजर आ रही हैं, तो कुछ में विभिन्न स्नैक्स का मजा ले रही हैं। 

वहीं, तस्वीरों के साथ श्रीलीला ने काफी क्यूट और रिलेटेबल कैप्शन भी लिखा। उन्होंने मजेदार अंदाज में कैप्शन लिखा, सेनैक्स अटैक। फैंस को उनका यह पोस्ट काफी पसंद आ रहा है। वे कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया के साथ कमेंट भी कर रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को देखकर कह रहे हैं कि श्रीलीला न सिर्फ स्क्रीन पर बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी उतनी ही चार्मिंग और क्यूट हैं। कई लोगों ने लिखा कि सेनैक्स अटैक वाली फीलिंग तो सबको आती है, और श्रीलीला ने इसे इतने क्यूट तरीके से दिखाया है। 

अभिनेत्री ने साउथ सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया है। वे कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा में खास पहचान बना चुकी हैं। श्रीलीला ने साल 2019 में किस से डेब्यू किया था और पेली संदाद (2021), धमाका (2022) जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की। साथ ही, वह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर और एमबीबीएस ग्रेजुएट भी हैं, जो अब बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन के साथ आशिकी 3 से डेब्यू करने को तैयार हैं और पुष्पा 2 के गाने किसिक से भी चर्चा में हैं। 

इसी के साथ ही वे सुपरस्टार पवन कल्याण की उस्ताद भगत सिंह में मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी। इस फिल्म में आशुतोष राणा, प्रथिबन, केएस रविकुमार, रामकी, नवाब शाह, बीएस अविनाश, गौतमी, नागा महेश और टेम्पर वामसी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। उस्ताद भगत सिंह का निर्देशन हरीश शंकर कर रहे हैं, वहीं नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह 2016 की तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है। -आईएएनएस

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

घरेलू उपाय से रखें पेट साफ

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...


Mixed Bag

Ifairer