1 of 3 parts

दीपावली की रात को करें ये तांत्रिक उपाय, कुबेर और लक्ष्मी देंगी ताउम्र साथ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Nov, 2018

दीपावली की रात को करें ये तांत्रिक उपाय, कुबेर और लक्ष्मी देंगी ताउम्र साथ
दीपावली की रात को करें ये तांत्रिक उपाय, कुबेर और लक्ष्मी देंगी ताउम्र साथ
दीपावली की शुभ वेला दस्तक देने को बेताब है। धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि इस रात को अगर कुछ खास उपाय कर कुबेर और महालक्ष्मीे को रिझाया जाए तो जीवन हमेशा खुशहाली से भरा रहेगा और धन और सम्पन्न्ता की कोई भी कमी नहीं रहेगी।
इस दीपावली की रात को अशोक वृक्ष के नीचे घी का दीपक लगाएं एवं वृक्ष का पूजन करें। अगले दिन उस वृक्ष की जड़ लेकर आएं तथा तिजोरी में रखें। धन की आवक बनी रहेगी। पांच जोड़ी गोमती चक्र को लाल वस्त्र में बांधकर घर की चौखट के ऊपर बांधने से धन संबंधी कामों में लाभ मिल सकता है।

दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता बाहर चली जाती है। मां लक्ष्मी घर में आती हैं। दीपावली पर तेल का दीपक जलाएं और दीपक में एक लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें। किसी हनुमान मंदिर जाकर ऐसा दीपक भी लगा सकते हैं। रात को सोने से पहले किसी चौराहे पर तेल का दीपक जलाएं और घर लौटकर आ जाएं। ध्यान रखें पीछे पलटकर न देखें।

#क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार


दीपावली की रात को करें ये तांत्रिक उपाय, कुबेर और लक्ष्मी देंगी ताउम्र साथ  Next
night, Deepawali, these, Tantric, remedies, Kuber and Lakshmi, pleased, forever, you

Mixed Bag

News

कुब्रा सैत ने राइज़ एंड फॉल में आहना कुमरा को कड़ा जवाब देते हुए बदली दोस्ती की परिभाषा और खेल पर जमाया अपना दबदबा
कुब्रा सैत ने राइज़ एंड फॉल में आहना कुमरा को कड़ा जवाब देते हुए बदली दोस्ती की परिभाषा और खेल पर जमाया अपना दबदबा

Ifairer