1 of 1 parts

बृहस्पति देव की कृपा और रवि योग का साथ, पंचमी तिथि पर ऐसे करें पूजन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Dec, 2025

बृहस्पति देव की कृपा और रवि योग का साथ, पंचमी तिथि पर ऐसे करें पूजन
नई दिल्ली। पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि गुरुवार दोपहर 1 बजकर 42 मिनट तक रहेगी। इसके बाद छठवीं तिथि लग जाएगी। साथ ही रवि योग का निर्माण हो रहा है। इस दिन सूर्य धनु राशि में और चंद्रमा कुंभ राशि में रहेंगे। 
द्रिक पंचांग के अनुसार, गुरुवार के दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 1 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय दोपहर 1 बजकर 39 मिनट से शुरू होकर 2 बजकर 56 मिनट तक रहेगा। इस तिथि पर रवि योग है, लेकिन कोई विशेष पर्व नहीं हैं। 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रवि योग एक शुभ योग माना गया है। यह तब बनता है जब चंद्रमा का नक्षत्र सूर्य के नक्षत्र से चौथे, छठे, नौवें, दसवें और तेरहवें स्थान पर होता है। इस दिन निवेश, यात्रा, शिक्षा या व्यवसाय से संबंधित काम की शुरुआत करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है। इसे सूर्य देव का विशेष योग माना जाता है, जहाँ सूर्य और चंद्रमा की स्थिति अनुकूल होती है। हालांकि, शास्त्रों में इस दिन कुछ उपाय करने के लिए भी बताया गया है। 

इस योग में सूर्य देव को प्रसन्न करने, धन-धान्य, ऊर्जा और आत्मविश्वास के लिए सूर्य को ॐ सूर्याय नमः जल अर्पण (अर्ध्य) दें, और लाल वस्त्र/गुड़/गेहूं का दान, व्रत और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना जैसे उपाय किए जाते हैं, जिससे जीवन में सफलता, समृद्धि और दोषों से मुक्ति मिलती है। इसी के साथ ही इस तिथि पर गुरुवार का दिन भी पड़ रहा है। 

धर्म ग्रंथों में गुरुवार के दिन विधि-विधान से पूजा करने से जातक को धन, विद्या और वैवाहिक सुख-सौभाग्य में लाभ मिलता है। अगर किसी कारणवश कोई जातक इस दिन व्रत या फिर विधि-विधान से पूजा नहीं कर सकता, तो वे केवल बृहस्पति देव की कथा सुनें। 

ऐसी मान्यता है कि इस दिन केवल कथा सुनने मात्र से ही घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। वहीं, इसकी शुरुआत किसी भी शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार से कर सकते हैं और 16 गुरुवार तक व्रत रखकर उद्यापन कर दें। वहीं, जो व्यक्ति व्रत रखें वे हो सके तो पीले वस्त्र धारण जरूर करें। साथ ही पीले फल-फूलों का दान करना चाहिए, लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रहे कि पीली चीजों का सेवन न करें। -आईएएनएस

#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


New Delhi, Hindu Panchang, December 25, 2025, Paush Shukla Panchami, Ravi Yoga, Sun in Sagittarius, Moon in Aquarius,

Mixed Bag

Ifairer