ये बातें: सुनकर लडकियां होती हैं...फिदा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Sep, 2017

अगर किसी लडके को लडकी के बारे में जानना हो
तो उसे यह बात समझनी बहुत जरूरी है कि लडकी को कौन सी बात सुननी बहुत अच्छी
लगती है। जब आप किसी लडकी की तारीफ करते हैं तो सच मानिये कि उसे बहुत
अच्छा लगता है और वह खुशी से फूली नहीं समाती। भले ही आप किसी रिलेशनशिप
में बंध चुके हों या फिर किसी रिश्ते की शुरूआत कर रहे हों, हमेशा इन
नियमों का ख्याल रखते हुए अपनी महबूबा की तरीफ करें...
अगर आपकी जिंदगी में भी कोई खास लडकी है या आप जानना चाहते है कि लडकियां
आखिर चाहती क्या है और आप हमेशा परेशान रहते है कि वो खुश कैसे होगी तो
यहां पेश है आपके हर सवाल का जवाब।
तुम मेरी बेस्ट फेंरन्ड हो- दोस्ती एक बहुत गहरा रिश्ता
होता है जिसका मूल्य हर किसी को नहीं पता। आप उसे यौन के संदर्भ से कहीं
ऊपर की जगह दे रहे हैं। उसे ऎसा एहसास करवा रहें हैं जो अक्सर ल़डके अपनी
प्रेमिका को नहीं करवाते।
#आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...