जीतना है अपनो का दिल तो ट्राय कीजिए पुदीना पनीर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Jun, 2016

पनीर एक सबसे डिश हैं जो सबको पसंद होता हैं। तो इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आएं पुदीना पनीर की रेसिपी, जिसे कहकर आपकी फैमिली आपकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएगी। पुदीना पनीर काफी हेल्दी डिश है। इसमें पुदीने का स्वाद काफी लाजवाब लगता है। अगर आप इसे ग्रेवी के रूप में नहीं बनाना चाहती हैं तो आप इसे टिक्के की तरह भी बना सकती हैं। बस इसे तवे पर सेंक लें या ग्रिल्ल कर लें।
आइए स्लाइड्स में जानते हैं कि आखिर कैसे बनता हैं पुदीना पनीर.........