Fashion trends: ब्लैक कलर है ऑल टाइम हिट
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Mar, 2018

हमारे मन में फैशन को लेकर कुछ
धारणाएं बनी हुई हैं, लेकिन अब वक्त आ गया है कि इन धारणाओं को भुलाकर नए
टेंडस सेट किए जाएं और फैशन के पुराने रूल्स तोडक़र नए रूल्स बनाए जाए।
आमतौर पर लोग यही सोचते हैं कि समर में ब्लैक कलर को पहनने से बचना चाहिए.
यह विंटर का कलर है, लेकिन इस बार के समर में आप यह रूल ब्रेक कर सकती हैं
और कम्पलीट ब्लैक कलर आउटफिट पहनकर स्टाइलिश लुक अपना सकती हैं। हाल ही में
ग्लैमर जगत की तमन्ना भाटिया, शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर, कंगना राणावत
खूबसूरत अंदाज में इंस्टाग्राम पर नजर आ रही हैं। इन ग्लैमर जगत की दीवास
के हुस्न के जलवे देखने से अगर आप चूक गये हों तो हम लेकर आए हैं....आपके
लिए इन अभिनेत्रियों के गॉजिसर्य लुक्स में कुछ तस्वीरें।
#क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज