पीरियड्स के समय इन चीजों का न करें सेवन, सेहत हो जाएगी खराब
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Nov, 2025
पीरियड्स के दौरान खानपान का खास ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि कुछ चीजें समस्या बढ़ा सकती हैं। इस समय शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिससे पेट दर्द, ब्लोटिंग, और मूड स्विंग्स हो सकते हैं। कुछ चीजों से बचें तो आराम मिलता है। इस दौरान आराम करें, तनाव से बचें, और पौष्टिक आहार लें। सही खानपान से पीरियड्स के दौरान भी आप एनर्जेटिक और खुश रह सकती हैं।
ठंडी चीजेंठंडे पेय या फूड्स ब्लड वेसल्स को संकुचित करते हैं, जिससे ब्लड फ्लो धीमा हो जाता है और दर्द बढ़ जाता है। ये शरीर की एनर्जी को भी कम करते हैं, जिससे आप थकी हुई महसूस कर सकती हैं। अगर कुछ ठंडा खाना ही है, तो कमरे के तापमान वाला पानी या फलों का जूस लें।
गैस बनाने वाले फूड्सगैस और ब्लोटिंग से पेट में दबाव बढ़ता है, जिससे पीरियड्स के दर्द में और असहजता महसूस होती है। इन फूड्स से पेट फूलने और गैस की समस्या हो सकती है। इनकी जगह हरी पत्तेदार सब्जियां और लौकी, तोरई जैसी सब्जियां खाएं। अदरक-नींबू की चाय पीने से गैस की समस्या कम होती है।
ज्यादा चीनी वाले फूड्सचीनी की मात्रा बढ़ाने से ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव होता है, जिससे एनर्जी लो होती है और मूड स्विंग्स बढ़ते हैं। ये इफ्लेमेशन भी बढ़ाते हैं, जिससे दर्द और सूजन बढ़ सकती है। गुड़, खजूर, या शहद का सेवन करें ये ब्लड शुगर को स्थिर रखते हैं और आयरन देते हैं।
शराब और धूम्रपानअल्कोहल ब्लड शुगर को अस्थिर करता है, दर्द बढ़ाता है, और डिहाइड्रेशन की समस्या पैदा करता है। धूम्रपान ब्लड वेसल्स को संकुचित करता है, जिससे ब्लड फ्लो कम होता है और दर्द तेज हो सकता है। इसकी जगह हर्बल टी पीएं, ये स्ट्रेस और दर्द कम करती हैं।
ज्यादा नमक वाले फूड्सज्यादा नमक से वॉटर रिटेंशन होता है, जिससे ब्लोटिंग, सूजन, और वजन बढ़ता है। इससे मूड और एनर्जी लेवल भी गिरता है।लो-सोडियम डाइट लें सब्जियों में सेंधा नमक या हर्ब्स का इस्तेमाल करें।
डेयरी प्रोडक्ट्सलैक्टोज इंटोलरेंस वाली महिलाओं को डेयरी से ब्लोटिंग, गैस, और क्रैम्प्स बढ़ सकते हैं। दूध में प्रोस्टाग्लैंडिंस होते हैं, जो पीरियड्स के दर्द को और बढ़ा सकते हैं। दूध की जगह बादाम का दूध, नारियल पानी, या दही लें।
#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें