1 of 1 parts

बॉबी को गुस्सा क्यों आया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Dec, 2011

बॉबी को गुस्सा क्यों आया
इन दिनों कूल बॉबी का दिमाग भी बहुत गरम बताया जा रहा है और इसकी वजह है फि ल्म निर्देशक अब्बास-मस्तान।बॉबी और इन भाइयों की वैसे तो बेहद अच्छी पटती है। "सोल्जर", "अजनबी", "नकाब", "हमराज" जैसी फि ल्में बॉबी ने अब्बास-मस्तान के साथ में की है और इनकी आने वाली फि ल्म "प्लेयर्स" में भी बॉबी हैं। सूत्रों का कहना है कि अब्बास-मस्तान ने फ ाइनल एडिटिंग में बॉबी के रोल कर कैंची चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही उनका एक गाना भी फि ल्म से हटाया जा सकता है। संभव है कि बॉबी की घटती स्टार वैल्यू के देखते हुए यह निर्णय लिया गया हो। खैर, बॉबी के साथ तो यह ब़डी नाइंसाफ ी है, क्योंकि फि ल्म के दूसरे हीरो अभिषेक बच्चन भी फ्लॉप फि ल्म देने के मामले में बॉबी से कम नहीं हैं। इस कडवे घूंट को निगलने में बॉबी को काफी तकलीफ हो रही है।

Mixed Bag

News

द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत
द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत

Ifairer