1 of 1 parts

शुभ विवाह में पैर पसारता अवैध सम्बन्धों का प्रेम त्रिकोण

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Mar, 2012

शुभ विवाह में पैर पसारता अवैध सम्बन्धों का प्रेम त्रिकोण
टीवी चैनलों में सोनी टीवी को इन दिनों सर्वाधिक पारिवारिक दर्शक मिल रहे हैं जिसकी खास वजह है वे धारावाहिक जो इन दिनों इस पर प्रसारित हो रहे हैं। सोनी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक "शुभ विवाह" में इन दिनों प्रेम त्रिकोण का चित्रण किया जा रहा है। "शुभ विवाह" की सरोज (नेहा जनपंडित) की जिंदगी में जब अमृत (एजाज खान) का प्रवेश होता है तो उसे खुशहाल शादी का सपना पूरा होता नजर आता है। दूसरी ओर अमृत, सरोज से शादी करने के लिए इसलिए राजी हो जाता है, क्योंकि उसे अपने लिए पत्नी नहीं बल्कि मां के लिए एक बहु चाहिए। अमृत की जिंदगी की एक सच्चाई यह भी है कि एक शादीशुदा महिला सरला (आश्का गोर्डिया) उसकी प्रेमिका है। सरला बेहद खूबसूरत और सम्मोहक महिला है, जिसकी शादी एक अमीर बिजनेसमैन के साथ हुई है। किसी आम लडकी की तरह सरला के मन में भी आदर्श पति और परफेक्ट शादीशुदा जिंदगी की छवि बसी थी। हालांकि सरला की शादीशुदा जिंदगी बाहर से खुशहाल नजर आती है, लेकिन उसे अपने सपनों का राजकुमार नहीं मिला। उसके पति को कारोबार के सिलसिले में अक्सर सऊदी अरब जाना पडता है। वह सरला के साथ हमेशा नहीं रह पाता, इसलिए वह ढेर सारे रूपए भेजकर उसे खुश करने की कोशिश करता रहता है। महंगे कपडों और गहनों से लदे होने के बावजूद सरला अपने जीवन में खालीपन महसूस करती है। जिंदगी के सूनेपन को भरने के लिए वह अमृत का रूख करती है। अमृत के प्यार के बदले सरला उसे पैसों से मदद करती है। वह अमृत से प्यार नहीं करती है लेकिन नारीत्व के आकर्षण से उसे सम्मोहित करने में वह सक्षम है। अपने पति के गुस्से और समाज के तिरस्कार का सामना करने के डर से सरला, अमृत के साथ अपने संबंधों को गोपनीय रखती है। सरला का पति जब घर लौटता है, तो वह एक समर्पित पत्नी की तरह उसकी सेवा करती है, क्योंकि वह अपनी अनुपयुक्त शादी को कामयाब बनाना चाहती है। इस कहानी में निश्चित तौर पर महिला दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कुछ ऎसे मोड आगे नजर आएंगे जिससे इस धारावाहिक को देखने की जिज्ञासा बनी रहेगी। हालांकि शुरूआत में तो यह लगा था कि यह एक अच्छा पारिवारिक धारावाहिक होगा जो लडकियों के होने पर अच्छा संदेश समाज में देगा लेकिन जो परिस्थितियां इन दिनों इस धारावाहिक में दिखायी जा रही हैं उन्हें देखकर तो ऎसा लगता है जैसे निर्माता निर्देशक लडकियों के जन्म और उनकी शादी को लेकर तिरस्कारित दृष्टिकोण रखता है।

Mixed Bag

Ifairer