1 of 1 parts

गर्मियों में अपने आउटफिट्स चुनते वक्त इन बातों का रखें ध्यान..

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Apr, 2018

गर्मियों में अपने आउटफिट्स चुनते वक्त इन बातों का रखें ध्यान..
गर्मी का मौसम आ चुका है और मौसम के बदलते मिज़ाज के साथ आप अपने ड्रेसिंग स्टाइल में बदलाव करके बढ़ती गर्मी में ‘कूल’ दिख सकते हैं| गर्मियों के मौसम में सभी ऐसे कपड़े पहनना चाहते हैं, जो बढ़ते तापमान में आराम के साथ-साथ आपको एक आकर्षक लुक भी दे|हम आपकों बता रहे है कि गर्मियों में अब भी अपने लिए आउटफिट्स चुनों तो इन बातों का ध्यान रखना।   

-गर्मियों के मौसम सिल्क, सैटिन, सिन्थेटिक, पॉलिस्टर मिक्स, नाइलॉन और वेलवेट के कपड़ों से दूर रहें| इन कपड़ों से त्वचा में इन्फेक्शन हो सकता है और ऐसे कपड़ों में गर्मी ज्यादा महसूस होती है|


-फैब्रिक के साथ-साथ रंगों का भी ध्यान रखें, रंग मौसम के अनुसार हो| गर्मियों में हल्के रंग के कपड़े पहनें जो आंखों को ठंडक दें और आपको राहत दें| गर्मियों में भड़कीले रंग के कपड़ों से दूर ही रहें| कॉटन, कॉटन मिक्स सिल्क, शिफॉन, लिनेन, हैंडलूम और खादी से बने कपड़ों को पहनें, जो पसीने को सोख लेते हैं।


-गर्मी के मौसम में फैशन कूल होना चाहिए| इस मौसम में ऐसे कपड़े पहनें, जो अच्छे लुक के साथ ही आरामदेह और सहज हों| ढीले और आरामदायक कपड़े बढ़ती गर्मी में आपको राहत देंगे|

-गर्मी में चल रहे ट्रेंड का ध्यान रखें और ट्रेंड के अनुसार आप आरामदेह डेनिम के कपड़े पहन सकते हैं| डेनिम में जीन्स, शर्ट्स, स्कर्ट जैसे कई विकल्प मिलते हैं, जो राहत के साथ ही आपको आकर्षक लुक देते हैं| इसके साथ ही प्लाज़ो-शर्ट कॉटन के ड्रेसेज भी गर्मियों में खूब जंचते हैं|

#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके


summer these dresses show cool

Mixed Bag

Ifairer