मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू - बाग़ी 4 में आईं एक्शन का तुफ़ान लेकर, टीज़र देख उड़े दर्शकों के होश!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 , 2025

मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू - बाग़ी 4 में आईं एक्शन का तुफ़ान लेकर, टीज़र देख उड़े दर्शकों के होश!
बॉलीवुड के एक्शन अखाड़े में एंट्री हो चुकी है नई लीडिंग लेडी की, और वो भी ऐसी कि दिल की धड़कनें बढ़ जाएं! बाग़ी 4 का बहु-इंतज़ार किया गया टीज़र रिलीज़ होते ही धमाका कर गया, और इस एड्रेनालिन तूफ़ान के बीचों-बीच हैं – मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू – जो अपने भव्य हिंदी सिनेमा डेब्यू में हीरोइनों के इंट्रोडक्शन के सारे रूल तोड़ रही हैं।

दुनिया भर में अपनी शालीनता और ग्लैमर के लिए मशहूर हरनाज़ ने इस बार इमेज का ऐसा धोबीपछाड़ किया कि देखने वाले दंग रह गए। रोमांटिक गानों और स्लो-मो एंट्री की जगह, वो स्क्रीन पर आईं – मुट्ठियां भींचे, आंखों में आग लिए, और ऐसे हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन करते हुए कि बड़े-बड़े स्टंटमैन भी पसीना पोंछ लें।

टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी केमिस्ट्री और संजय दत्त के विलन अवतार के बीच हरनाज़ की मौजूदगी स्क्रीन को बिजली-सी फील दे रही है। हड्डियां हिला देने वाले हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट से लेकर हथियारों के साथ निंजा-लेवल एक्शन तक – वो साबित कर देती हैं कि इस कहानी के कोर कॉन्फ्लिक्ट में उनका रोल किसी तूफ़ान से कम नहीं।

साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन और डायरेक्टर ए. हर्षा की ये मेगा-एक्शन फिल्म इस 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है। टीज़र देखकर एक बात तय है – हरनाज़ का ये नया ‘फायर मोड’ आने वाले महीनों तक चर्चा में रहेगा, और बाग़ी 4 का सफर होगा रोमांच और धमाकों से भरा!

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...


Mixed Bag

Ifairer