मनीष पॉल की दमदार एंट्री वन -फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट में

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 , 2025

मनीष पॉल की दमदार एंट्री वन -फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट में
बालाजी टेलीफिल्म्स और टीवीएफ मोशन पिक्चर्स की प्रस्तुति के साथ बहुप्रतीक्षित सिनेमाई स्पेक्टेकल ‘Vvan – Force of the Forrest’ को अब मिला है हाई-वोल्टेज बूस्ट, क्योंकि अब इसमें जुड़ गए हैं करिश्माई और बहुमुखी कलाकार मनीष पॉल। सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की शानदार स्टारकास्ट में शामिल होकर, मनीष इस फिल्म में नया रंग भरने वाले हैं। दीपक मिश्रा और अरुणाभ कुमार द्वारा निर्देशित तथा एकता आर. कपूर, शोभा कपूर और अरुणाभ कुमार द्वारा निर्मित यह फिल्म 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में दहाड़ मारेगी।

अपनी दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस, बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और सहजता से ह्यूमर व इमोशन के बीच स्विच करने की कला के लिए मशहूर मनीष पॉल इस बार ‘Vvan’ में एक बेहद इंटेंस और लेयरड किरदार निभा रहे हैं — जो उनके चिर-परिचित हल्के-फुल्के अंदाज़ से बिल्कुल अलग है।

मनीष पॉल की प्रतिभा से परिचित बालाजी टेलीफिल्म्स की संस्थापक एकता आर. कपूर कहती हैं, “मनीष के पास एक नैचुरल चार्म और टाइमिंग की अद्भुत समझ है, फिर वो चाहे कॉमेडी हो या इमोशन। स्क्रीन पर उनके आते ही दर्शक उनकी एनर्जी से तुरंत जुड़ जाते हैं। हम ‘Vvan’ में उन्हें पाकर बेहद खुश हैं। हमें यकीन है कि  उनका किरदार दर्शकों के लिए निश्चित ही एक सरप्राइज़ होगा।”
एकता कपूर के अलावा टीवीएफ के लेखक और निर्माता अरुणाभ कुमार ने भी मनीष पॉल की प्रशंसा करते हुए कहा, “हम मनीष पॉल के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर बातचीत कर रहे थे और खुशी है कि हम शुरुआत उस प्रोजेक्ट से कर रहे हैं, जो हमारे दिल के बहुत करीब है। इस रोल के लिए हमारी पहली और एकमात्र पसंद मनीष थे, और एकता जानती थीं कि जो वह स्क्रीन पर ला सकते हैं, वह कोई और नहीं कर सकता। टीवीएफ उनके साथ कुछ और प्रोजेक्ट्स पर भी बात कर रहा है और हम साथ मिलकर यादगार किरदार बनाने की उम्मीद रखते हैं।”

गौरतलब है कि ‘Vvan’ के अलावा, मनीष पॉल, करण जौहर प्रोडक्शन की फ़िल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और डेविड धवन निर्देशित ‘है जवानी तो इश्क होना है’, जैसी फिल्मों में भी नज़र आने वाले हैं। ऐसे में यह कहें तो गलत नहीं होगा कि मनीष अपने करियर के एक दलेर, डायनैमिक और करियर-डिफाइनिंग नए अध्याय में कदम रख रहे हैं।

क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !


Mixed Bag

Ifairer