चाहते हैं ठंडक का एहसास तो ट्राई कीजिए खास रेसिपी को... 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Mar, 2017
    बनाने की विधि-
        
        बनाने की विधि- उडद दाल को रातभर पानी में भिगोकर पीस लें। कॉर्न को दरदरा
 पीसकर अलग रख दें। अब उडद दाल में पिसा हुआ कॉर्न, नमक, कॉर्न, फ्लोर, हरी
 मिर्च और कालीमिर्च मिलाएं। इस मिश्रण से छोटे साइज के बॉल्स भल्ला बनाकर 
डीप फ्राई करें। तलने के बाद कुछ देर के लिए इसे ठंड पानी में रखें। फिर 
पानी निचोडकर भल्ले को अलग रख लें। अब दही में पानी और नमक मिलाकर अच्छी 
तरह फेंट लें। इस मिश्रण में भल्ले डालकर 2 घंटे के लिए छोड दें। फिर चाट 
मसाला, काला नमक और लालमिर्च पाउडर छिडककर सर्व करें।
#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय