1 of 1 parts

तीखे स्वाद में पालक छोले

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Apr, 2014

तीखे स्वाद में पालक छोले
बनाएं कुछ खास तरह के पालक छोले और खाने के स्वाद को कर दें दोगुना। सामग्री- 3 कप काबुली चना भिगोया और कुकर में पकाया हुआ, 2 पालक की गड्डी उबालकर, छानकर प्यूरी बना लें, 1/4 कप फ्रेश क्रीम, 2 टेबलस्पून काजू बटर, नमक स्वादानुसार। मसाला पेस्ट के लिए- 1 टेबलस्पून साबूत धनिया, 1 टीस्पून जीरा, 3 टेबलस्पून काजू के टुकडे, 2-2 टुकडे दालचीनी, लौंग और इलायची। अन्य सामग्री- 2-2 प्याज, 1 टुकडा अदरक, 3-4 हरी मिर्च, 1 टीस्पून अदरक का पेस्ट, 2 टीस्पून छोला मसाला, आधा टीस्पून शक्कर, 1 नींबू का रस। गार्निशिंग के लिए- थोडा-थोडा फ्रेश क्रीम, हरा धनिया और प्याज के स्लाइस नमक और लाल मिर्च पाउडर में लपेटे हुए। बनाने की विधि- मसाले पेस्ट की सामग्री को भूनकर पेस्ट बना लें। इसमें अन्य सभी सामग्री मिलाएं और पीसकर पेस्ट बना लें। बटर गरम करके पेस्ट को 2 मिनट तक भूनें। नपालक की प्यूरी और अन्य सभी सामग्री मिलाकर 5-7 मिनट तक पकाएं। फ्रेश क्रीम, प्याज और हरा धनिया से गार्निश करें।
Pungent flavor palak chole

Mixed Bag

News

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जान्हवी कपूर के कॉमिक अंदाज़ से चौंक जाएंगे दर्शक, शशांक खैतान का वादा
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जान्हवी कपूर के कॉमिक अंदाज़ से चौंक जाएंगे दर्शक, शशांक खैतान का वादा

Ifairer