OSSSC में जूनियर क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्तियां
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Jan, 2019
    
 
        
        ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (ओएसएसएससी) ने जूनियर 
क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट के रिक्त पडे 1746 पदों पर कॉन्ट्रैक्टचुअल आधार 
पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इन पदों पर इच्छुक व योग्य 
उम्मीदवार 06 फरवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।		 
		 
		
पद का नाम व पदों की संख्या।पद का नाम : जूनियर क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट।
पदों की संख्या : 1746 कुल पद।
शैक्षणिक योग्यता : शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार निचे दिए लिंक पर देखें।
आयु सीमा : अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 से और अधिकतम 32 वर्ष होना आवश्यक है।
आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार
 पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे 
दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
https://www.osssc.gov.in/Public/Advertisements.aspx#महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप