1 of 5 parts

अगर आप लगाती है नेल पॉलिश तो हो जाए सावधान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Apr, 2017

अगर आप लगाती है नेल पॉलिश तो हो जाए सावधान
अगर आप लगाती है नेल पॉलिश तो हो जाए सावधान
शायद ही ऐसी कोई लड़की होगी जिसे नेल पेंट लगाना न अच्छा लगता हो। हालांकि इससे आपके नेल और अच्छे लगने लगते है। लेकिन क्या आपने इस बारे में सोचा है कि ये नेल पेंट आपकी स्वास्थ्य के लिए सही है या नहीं? इसे प्रतिदिन लगाने से बचना चाहिए? हाल ही में किए गए एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि, नेल पॉलिश लगाने के दो घंटे बाद ही नेल पॉलिश में उपस्थित केमिकल्स खून में प्रवेश कर सकते हैं। इस अध्ययन में कुछ महिलाओं के मूत्र में डाईफिनाइल फॉस्फेट की जांच की गयी जिसका निर्माण तब होता है जब शरीर टीपीएचपी का चय्पचय करता है जो एक रासायनिक जहर है।

अध्ययन के अनुसार नेल पॉलिश लगाने के 10-14 घंटे बाद डीपीएचपी का सीरम स्तर दस गुना बढ़ गया। विशेषज्ञ बताते हैं कि, इन केमिकल्स के कारण इनफर्टिलिटी, हार्मोन्स से संबंधित कैंसर जैसे ब्रेस्ट, ओवेरियन, प्रोस्टेट तथा थाईराइड से संबंधित बीमारियां, मस्तिष्क की बीमारियां, डाइबिटीज और मोटापा आदि की संभावना बढ़ जाती है।


#बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में


अगर आप लगाती है नेल पॉलिश तो हो जाए सावधान Next
nail paint side effect for health, Health Tips, Home Remedies, Health Advice, Moms & Baby Care, Healthy Food

Mixed Bag

Ifairer