1 of 1 parts

Dal मखनी मुमताज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 May, 2014

Dal मखनी मुमताज
खास मुगलई व्यंजन से खाने का जायका बढाएं। सामग्री-
1 कप उडद दाल
1/4 कप लाल राजमा रातभर पानी में भिगोए हुए
5-6 कप पानी
1/2 छोटा चम्मच लहसुन कुटा हुआ
1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
स्वादानुसार नमक और 3-4 छोटे चम्मच देसी घी
1/2 छोटाा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच दाल मखनी मसाला
2 हरी मिर्च चिरी हुइ
1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
1/2छोटा चम्मच गरम मसाला,
1/4 छोटा बिरयानी मसाला
1/2 कप टमाटर प्यूरी
1/4 छोटा चम्मच पिसी काली मिर्च
1/4 कप टमाटर कसा हुआ
3-4 कप क्रीम
1 बडा चम्मच बटर
1/4 बडे चम्मच हल्दी पाउडर
1 बडा चम्मच साबुत जीरा
1/2 छोटा कसूरी मेथी।

बनाने की विधि- प्रेशर कुकर में दाल, राजमा और 1 बडा चम्मच बटर, पानी, नमक, अदरक, लहसुन और हल्दी पाउडर मिला कर आंच पर रखें। एक सीटी आने दें और 20 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। सौस पैन में घी गमर करें। हरी मिर्च और साबुत जीरा चटकाएं। टमाटर डाल कर भूनें। टोमैटो प्यूरी मिलाकर कुछ देर भुनें। गाढा होने तक पकाएं। गरम मसाला, बिरयानी मसाला, काली मिर्च, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, कसूरी मेथी, दाल मखनी मसाला और नमक मिलाकर कुछ देर भूनें। उबले राजमा और दाल मिलाएं। 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। धीमी आंच कर क्रीम मिलाएं। आंच से उतार दें। हरे धनिए से सजा कर नान या पोदीना परांठे से साथ सर्व करें।
cooking mughlia food tasty Dal Makhni article, dal makhni spicale test news,

Mixed Bag

  • पैरों की जलन को कहें अलविदा, अपनाएं ये असरदार आयुर्वेदिक नुस्खेपैरों की जलन को कहें अलविदा, अपनाएं ये असरदार आयुर्वेदिक नुस्खे
    आयुर्वेदिक उपायों की बात करें तो आंवला, गिलोय और त्रिफला काफी फायदेमंद माने जाते हैं। आंवला पाउडर को पानी या शहद के साथ लेने से शरीर में विटामिन-सी की कमी पूरी होती है और जलन कम होती है। गिलोय का काढ़ा पीने से शरीर की गर्मी संतुलित रहती है। वहीं त्रिफला चूर्ण रात को आधा या एक चम्मच गुनगुने पानी के साथ लेने से पाचन ठीक रहता है और पैरों की जलन में भी फायदा मिलता है।...
  • Career Tips: करियर की हो रही है टेंशन, तो खुद को इस तरह करें तैयारCareer Tips: करियर की हो रही है टेंशन, तो खुद को इस तरह करें तैयार
    करियर बनाने के लिए टेंशन लेना बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। अक्सर लोग अपने करियर को लेकर इतना ज्यादा सोचते हैं कि वे तनावग्रस्त......
  • अंक ज्योतिष 2026 : मूलांक 9 वालों के लिए खास रहेंगे ये दो महीने, जानिए कैसा रहेगा सालअंक ज्योतिष 2026 : मूलांक 9 वालों के लिए खास रहेंगे ये दो महीने, जानिए कैसा रहेगा साल
    2026 मूलांक 9 वालों के लिए जोश और बदलाव से भरा साल रहेगा, लेकिन साथ ही यह साल आत्मसंयम और समझदारी की भी परीक्षा लेगा। 2026 में मूलांक 9 वालों की भावनाएं काफी तीव्र रह सकती हैं। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आना या जल्दी प्रतिक्रिया देना इस साल परेशानी की वजह बन सकता है। कई पुराने मुद्दे, जिन्हें आप पहले टालते रहे हैं, दोबारा सामने आ सकते हैं। हालांकि यह असहज लग सकता है, लेकिन इन अधूरे मामलों का समाधान होना जरूरी है। अगर आप धैर्य से काम लेंगे, तो यह साल आपको मानसिक रूप से मजबूत बना सकता है।...
  • Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं गाजर के गुलाब जामुन, खूब करेंगे तारीफRecipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं गाजर के गुलाब जामुन, खूब करेंगे तारीफ
    कुछ मीठा खाने का शौक तो हर किसी को होता है खासकर जब घर पर मेहमान आने वाले हो तो समझ नहीं आता कि मीठे में क्या......

News

ओटीटी ने विकल्प दिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि थिएटर का समय खत्म हो गया : माधुरी दीक्षित
ओटीटी ने विकल्प दिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि थिएटर का समय खत्म हो गया : माधुरी दीक्षित

Ifairer