जल्द गोरापन पाने के 6 आसान उपाय 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Apr, 2016
    आलू
        
        आलू		 
		 
		अक्सर आपकी मम्मी आलू के छिलके का क्या करती है, वे उन्हें फेक देती है। आपको बता दें की आलू गोरे होने का सबसे अच्छा स्त्रोत है, आलू आपके चेहतरे की मृत कोशिकाओं को न सिर्फ हटाता है बल्कि कील- मुंहासों को सही भी करता है। बेहतर रहेगा कि आप उन छिलकों को न फेंके , उन्हें मिक्सी में पीस उन्हें चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए फिर उसे गुनगुने पानी से धो दें। अगर आपके पास आलू के छिलकों को पीसने का समय नहीं है तो आलू का हिस्सा काटकर उसे चेहरे पर रगड़ लीजिए और फिर गुनगुने पानी से मुंह धो लीजिए, ऐसा करने से आपके चेहरे की त्वचा खिल उठेगी व दमकने लगेगी।