1 of 1 parts

12 जनवरी का पंचांग : माघ कृष्ण की नवमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Jan, 2026

12 जनवरी का पंचांग : माघ कृष्ण की नवमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल
नई दिल्ली। सनातन धर्म में किसी भी दिन की शुरुआत या शुभ कार्य से पहले पंचांग का विचार किया जाता है। पंचांग के अनुसार 12 जनवरी को सोमवार, माघ माह की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। यह दिन भगवान शिव की उपासना के लिए विशेष महत्व रखता है। 
पंचांग के पांच अंगों- तिथि, वार, नक्षत्र, योग और करण का विचार अनिवार्य माना जाता है। इन्हीं के आधार पर शुभ मुहूर्त, राहुकाल समेत अन्य योगों का निर्धारण होता है, जो कार्य की सफलता और कल्याण सुनिश्चित करते हैं। विक्रम संवत 2082 (कालयुक्त) और शक संवत 1947 (विश्वावसु) चल रहा है। नवमी तिथि शाम 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगी, उसके बाद दशमी शुरू हो जाएगी। स्वाती नक्षत्र शाम 9 बजकर 5 मिनट तक रहेगा, फिर विशाखा नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। 

योग की बात करें तो धृति शाम 6 बजकर 12 मिनट तक है, उसके बाद शूल योग शुरू होगा। वहीं, चंद्रमा तुला राशि में संचरण करेंगे। सूर्योदय 7 बजकर 15 मिनट पर और सूर्यास्त शाम 5 बजकर 44 मिनट पर होगा। शुभ कार्यों के लिए ये दिन सामान्य है, लेकिन राहुकाल का विशेष ध्यान रखें। राहुकाल सुबह 8 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 52 मिनट तक रहेगा। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य न करें। राहुकाल के अलावा अन्य समय में शुभ मुहूर्त लेकर कार्य संपन्न किए जा सकते हैं। 

दिन की बात करें तो सोमवार भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है। सोमवार को भोलेनाथ की विधिपूर्वक पूजा करने से जीवन के दुख दूर होते हैं, मनोकामनाएं पूरी होती हैं और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। बाबा विश्वनाथ की पूजा के लिए सोमवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। घर में या मंदिर में शिवलिंग की ओर मुख करके विधि विधान से पूजा करें। इसके लिए सबसे पहले शिवलिंग पर पंचामृत यानी जल, दूध, शहद, घी और दही से अभिषेक करें। 

इसके बाद बाबाजी को बेलपत्र, आक के फूल, धतूरा और भांग चढ़ाएं। इत्र, अबीर-बुक्का, भस्म, कुमकुम, अक्षत और पुष्प अर्पित करें। धूप-दीप जलाएं और फल-मिठाई का भोग लगाएं। पूजने के बाद ओम नमः शिवाय, सांब सदा शिवाय नम: मंत्र का जाप करें और शिव चालीसा या रुद्राष्टक का पाठ करें। अंत में आरती कर भगवन का आशीर्वाद प्राप्त करें। पूजा से महादेव प्रसन्न होते हैं और भक्त को शांति, स्वास्थ्य तथा धन-धान्य की प्राप्ति होती है। 

#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव


New Delhi, Sanatan Dharma, Hindu Panchang, Magha Month, Krishna Paksha, Navami Tithi, Lord Shiva Worship, Monday Fasting, Spiritual Significance, Auspicious Timing,

Mixed Bag

News

मैं यामी की फैन हूं, हक की परफॉर्मेंस ने आलिया भट्ट का जीता दिल
मैं यामी की फैन हूं, हक की परफॉर्मेंस ने आलिया भट्ट का जीता दिल

Ifairer