1 of 1 parts

11 जनवरी का पंचांग : जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल और विशेष योग

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Jan, 2026

11 जनवरी का पंचांग : जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल और विशेष योग
नई दिल्ली। हर दिन नई तिथि और मुहूर्त के साथ आता है और हिंदु सनातन धर्म में मुहूर्त और विशेष तिथि का बहुत महत्व है। बिना तिथि और शुभ मुहूर्त के कोई नया कार्य नहीं किया जाता। 11 जनवरी का दिन शुभ रहने वाला है क्योंकि 11 जनवरी, वार रविवार को भद्रा का साया नहीं रहेगा, लेकिन कुछ समय के लिए राहुकाल रहेगा।  तिथि की बात करें तो 11 जनवरी के दिन सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक अष्टमी रहेगी, उसके बाद नवमी लग जाएगी। तो चलिए 11 जनवरी के शुभ और अशुभ मुहूर्त के बारे में विस्तार से जानते हैं। शुभ मुहूर्त की बात करें तो अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 8 मिनट से लेकर 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। गोधूलि मुहूर्त शाम 5 बजकर 50 मिनट से लेकर 6 बजकर 8 मिनट तक रहेगा। 

अमृत काल मुहूर्त सुबह 11 बजकर 8 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। 11 जनवरी को विजय मुहूर्त नहीं लगने वाला है, जबकि ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट से लेकर 6 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। अशुभ मुहूर्त की बात करें तो राहुकाल शाम 4 बजकर 24 मिनट से लेकर 5 बजकर 43 मिनट तक रहेगा। 

गुलिक काल दोपहर 3 बजकर 6 मिनट से लेकर 4 बजकर 24 मिनट तक रहेगा, जबकि यमगण्ड काल दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से लेकर 1 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। दुर्मुहूर्त शाम 4 बजकर 19 मिनट से लेकर 5 बजकर 1 मिनट तक रहेगा। 

आडल योग 11 जनवरी को दिन में 2 बार लगने वाला है। पहला मुहूर्त सुबह 7 बजकर 15 मिनट से लेकर 8 बजकर 42 मिनट तक रहेगा, जबकि दूसरा मुहूर्त शाम 6 बजकर 12 मिनट से लेकर सुबह 7 बजकर 15 मिनट (जनवरी 12) तक रहेगा। 

बात अगर रविवार की करें तो सूर्योदय सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर होगा, जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 43 मिनट पर होगा, जबकि चन्द्रोदय सुबह 1 बजकर 48 मिनट (12 जनवरी) पर होगा और अगले दिन दोपहर 12 बजकर 4 मिनट तक रहेगा। रविवार के दिन दिशाशूल पश्चिम दिशा में रहेगा। 11 जनवरी को कोई मासिक त्योहार नहीं है।

#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


New Delhi, Hindu Calendar, Panchang, January 11 2026, Muhurat, Rahu Kaal, Ashtami Tithi, Navami Tithi, Astrology, Auspicious Time,

Mixed Bag

Ifairer