1 of 1 parts

इटैलियन वेज एण्ड चीज सूप

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Sep, 2013

इटैलियन वेज एण्ड चीज सूप
रोजाना की डायट में ये टेस्टी सूप शामिल कीजिए और मिनटों में पाइए हेल्दी फ्लेवर।

सामग्री

3 गाजर कद्दूकसा की हुई
2 हरी प्याज कटी हुई
2 सलाद के पत्ते कटे हुए
1 प्याज स्लाइस में कटा हुई
3-4 लहसुन की कलियां कटी हुई
1 इंच अदरक का टुकडा कटा हुआ
थोडी-सी अजमोद की पत्तियां हर्ब
थोडा-सा ड्राय ऑरिगेनो हर्ब
60 मिली दूध
2 टीस्पून मैदा
10 मिली क्रीम
15 ग्राम चीज कद्दूकस किया हुआ
 थोडी-सी काली मिर्च कुटी हुई
25 ग्राम बटर
स्वादानुसार नमक

बनाने की विधि- पैन में बटर गरम करके इसमें लहसुन, अदरक, हरी प्याज, सलाद के पत्ते, प्याज, गाजर और दोनों हब्र्स डालकर हल्का-सा भूनें। फिर पानी मिलाकर 2 मिनट तक उबालें। अब दूध और मैदे को मिलाकर गाजर वाले मिश्रण में डालें और 5 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें। कालीमिर्च, नमक, चीज और क्रीम मिलाकर कुछ देर तक पकाएं और सर्व करें।
Italian veg and cheese soup

Mixed Bag

News

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जान्हवी कपूर के कॉमिक अंदाज़ से चौंक जाएंगे दर्शक, शशांक खैतान का वादा
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जान्हवी कपूर के कॉमिक अंदाज़ से चौंक जाएंगे दर्शक, शशांक खैतान का वादा

Ifairer