जानिये:फरहान अख्तर की रोचक बातों के बारे में 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Jan, 2017
    
        
        फरहान अख्तर अपनी पत्नी अधुना भाभानी से 
शादी के 15 साल बाद अलग हो गए। दोनों ने मीडिया में एक बयान जारी कर इसकी 
जानकारी दी है। अपने साझाा बयान में इन दोनों ने कहा कि हमने आपसी सहमति से
 अलग होने का फैसला किया है।		 
		 
		अगर खबरों की मानें तो यहां तक सुनने को 
मिला कि फरहान के तलाक होने का सबसे बडा कारण श्रद्धा कपूर और फरहान अख्तर 
के बडी नजदीकियां ही है। 
हालांकि, फरहान ने इस बात से साफ इनकार करते 
हुए काहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। फरहान के अनुसार ये सब बेकार की बातें 
हैं। मेरे मैरिटल स्टेटस का इस बात से कोई लेना-देना नहीं हैं। 
-> हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें