जानिये:फरहान अख्तर की रोचक बातों के बारे में 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Jan, 2017
    
        
        खबरों के मुताबिक 
फिल्म ‘जिन्दगी न मिलेगी दोबारा’ में एक साथ नजर आए फरहान अख्तर और कल्कि 
के बीच अफेयर की बॉलीवुड गालियारों में चर्चा का विषय बनी थीं लेकिन कल्कि 
ने अपने जवाब से इस बात को अफवाह बताकर खारिज कर दिया। लेकिन वहीं कल्कि और
 उनके पति फिल्मकार अनुराग कश्यप ने 2015 में तलाक लेने का फैसला किया था। 
तो दूसरी ओर फरहान ने साल 2016 की शुरूआत में ही अपनी पत्नी से अगल होने की
 बात की पुष्टि की थी। 		 
		 
		
-> जानिये, दही जमाने की आसान विधि