1 of 1 parts

सुहाने मौसम में हो जाएये बेसन ब्रेड वडा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Oct, 2013

सुहाने मौसम में हो जाएये बेसन ब्रेड वडा
मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है तो क्यों ना कुछ चटपटी व लजीज रेसिपीज ट्राई करें और इस सुहाने लम्हे को बेसन ब्रेड वडा से यादगार बनाएं।

सामग्री
6 ब्रेड की स्लाइस टुकडों में कटी हुई।
3 टेबलस्पून पानी,
2-2 टेबलस्पून बेसन और फेंटा हुआ दही
1 टेबलस्पून अदरक हरी मिर्च का पेस्ट
1 टेबलस्पून कालीमिर्च पाउडर आधा-आधा कप शिमला मिर्च और प्याज बारीक कटे हुए
नमक स्वादानुसार
तलने के लिए तेल।

बनाने की विधि- सारी सामग्री को मिलाकर गोल और चपटे वडे बनाकर क्रिस्पी होने तक तल लें।
vada Bread flour

Mixed Bag

News

मनीष पॉल कुकु बनकर छा गए, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर में दिखा कमाल
मनीष पॉल कुकु बनकर छा गए, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर में दिखा कमाल

Ifairer