जानिए Birthday पर successful एक्टर के affairs के बारे में 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Apr, 2016
    
        
        यह दोनों स्टार्स अपनी फिल्म एबीसीडी टू की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन कर रही थी। उस दौरान एक फैन ने वरूण धवन से ऐसा सवाल किया जिसे सुनकर श्रद्धा और वरूण दोनों ही अपनी पुरानी यादों में खो गए। फैन ने वरूण से सवाल किया कि बचपन में जब श्रद्धा ने आपको प्रपोज किया था तब आपने उनका प्रपोजल ठुकरा क्यों दिया था। इस पर वरूण ने सहमति जताते हुए कहा, श्रद्धा ने मुझो प्रपोज किया था लेकिन उस समय मैं सिर्फ आठ साल का ही था और गर्लफ्रेंड हैंडल नहीं कर सकता था।