महज 5 मिनट में अपना रूप निखार लें 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Aug, 2013
   
        
        इस कॉन्फिटेंन्स के साथ जो आपको खूबसूरत ना माने ले, उसका सौन्दर्यबोध संदिग्ध होगा। आप अपने आपको आइने के सामने देखें और सोचें कि आपका कलर यलो, नहीं फेयर है। आपको कोई काला नहीं कह सकता, कलर भी तो चॉकलेटी हो सकते हैं। अगर आपको कोई मोटा कहता है तो उसकी बात पर बिल्कुल ध्यान ना दें। आप मोटी नहीं हेल्दी हैं तो अगली बार जब खुद की व्याख्या करनी हो, तो इस ख्याल से कीजिएगा कि आपकी गहरी आंखों वाली आकर्षक मुस्कुराहट की स्वामिनी हैं। आपके जैसे और कोई नहीं और नहीं आपके जैसा दिखना आसान काम है।