1 of 1 parts

गाजर-खोया का हलवा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 May, 2013

गाजर-खोया का हलवा
सामग्री-
1 किला गाजर कद्दकस की हुई,
1/2किला दूध,
1 1/4 कप चीनी,
5-6इलायची का पाउडर,
5-6 बादाम की हवाइयां,
4-5 काजू,
2 बडे चम्मच देसी घी,
10-12 किशमिश और
100 ग्राम खोया भुना हुआ।
विधि- एक गहरे बरतन में दूध डाल कर आंच पर रखें । उबाल आने पर गाजर डालें और दूध सूखने तक लगातर चलाती रहें। इसमें घी डालें और खूब भूनें। चीनी डालें और फिर खूब भूनें। इसमें इलायची, बादाम, किशमिश व काजू डालें । खोया डाल कर कुछ देर चलाएं। गरम-गरम हलवा तैयार है।

Mixed Bag

Ifairer