1 of 1 parts

मजेदार थाई रेड करी कर स्वाद है निराला

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Oct, 2013

मजेदार थाई रेड करी कर स्वाद है निराला
खास हाथों से बनी थाई रेड करी का स्वाद भी खास होता है जिससे परिवार के लोगों के साथ-साथ बाहर वालों को आये पसंद।
सामग्री :-
रेड करी पेस्ट के लिए� 4-5 सूखी कशमीरी लाल मिर्च
1/2 प्याज बारीक कटा हुआ
�8-10 लहसुन कलिया
�1 टेबल - स्पून कटा हुआ अदरक
�1 टेबल - स्पून चीनी
�1 स्टाक लेमन ग्रास
11/2 टेबल -स्पून साबुत धनिया
�1 टेबल -स्पून जीरा , 6 साबुत काली मिर्च�
1/2 टेबल -स्पून सोया सॉस
1 टेबल -स्पून नीबू का रस
1 टेबल -स्पून नमक

अन्य सामगी
�4-5 बेबी कार्न
1 छोटी गाजर
�2 मशरूम
�1/2 कप ब्रोकली या फूल गोभी
�8-10 तुलसी पत्ती
2 कप तैयार कोकोनेट मिल्क
विधि� कशमीरी लाल मिर्च को आधा कप पानी के साथ माइक्रोवेव सुरक्षित बाउल में डालकर 2 मिनट पकाएं । अब इसमें ऊपर दी गयी रेड करी पेस्ट की बाकी बची सामग्री को मिलाकर मिक्सर में पीस लें ।
गाजर , बेबी कार्न व मशरूम के लम्बे टुकडे करें ।
माइक्रोवेव सेक डिश में इस रेड करी पेस्ट में 2 चम्मच तेल मिलाकर 2 मिनट माइक्रोवेव करें ।
�इसमें कोकोनट मिल्क ,व सब्जियाँ मिलाकर 6 मिनट या सब्जियाँ गलने तक माइक्रोवेव करें ।
आवश्यकतानुसार चीनी व नमक मिलायें , तुलसी पत्तियां डाले तथा 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव करें ।
उबले हुए चावलों के साथ गर्मागर्म परोसें ।
Thai red curry

Mixed Bag

News

मनीष पॉल कुकु बनकर छा गए, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर में दिखा कमाल
मनीष पॉल कुकु बनकर छा गए, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ट्रेलर में दिखा कमाल

Ifairer