स्वादिष्ट राजभोग
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Mar, 2014
    
 
        
        गर्मियों में को खुशनुमा बनाने के लिए और मिठास का रस घोलने के लिए तैयार है रोजभोग 		 
		 
		स्वादिष्ट मिठाई।
सामग्री- 1 किलो गाय का दूध
1 किलो चीनी
5 ग्राम केसर
5 ग्राम हरी इलायची पिसी हुई।
बनाने की विधि-
छोना बनाने के लिए गाय के दूध मेंविनेगर और पानी मिलाकर उबालें। जब फट जाए तब एक मलमल के कपडे में उडेल कर अतिरिक्त पानी दबाकर निकाल देे और ठंडा होने के लिए एक तरफ रखें। ठंडा होने पर होथ से तब तक रगडें जब तक कि पेस्ट एकसार न हो जाए। फिर इससे बराबर-बराबर 12 छोटी गोलियां बनाएं।
चीनी को डेढ लीटर पानी के साथ मिलाकर दो तार की चाशनी बनाएं। इस चाशनी को दो हिस्सों में बांट लें। एक हिस्सा आंच पर ही चढा रहने दें औरउसमें छोना गोलियां डालकर 10-15 मिनट तक खदबदाने पकने दें।
गोलियां निकालकर केसर के साथ चाशनी के दूसरे हिस्से में डालें। ठंडा होने दें। एक सर्विग प्लेट पर व्यवस्थित करें और पिस्ते के टुकउों और कसे हुए नारियल से सजाकर सर्व करें।