मॉडलिंग में बनाएं शानदार कैरियर और पाएं शोहरत 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Dec, 2013
    
        
        यदि आपको घूमने-फिरने का भी शौक है, नए-नए लोगों से मिलकर संबंध स्थापित करना आपकी खूबी है तो आपकी यह खूबी आपकी राह को और आसान कर देगी। मॉडलिंग से मतलब महज रैंप पर कैटवॉक करना नहीं है जिसे आम भाषा में सब इसी तरह से जानते हैं, बल्कि मॉडलिंग का क्षेत्र भी बहुत विस्तृत है। यह आपको तय करना है कि आप किस तरह की मॉडलिंग में जाना चाहते हैं। प्रिंट मॉडलिंग से लेकर स्टिल मॉडलिंग, रैंप, लाइव, शोरूम मॉडलिंग आदि इसकी अलग-अलग विधाएं हैं। आप अपनी खूबी के अनुकूल इसे चुन सकते हैं ।