मनीष मल्होत्रा का भावुक कदम—दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए गुस्ताख इश्क़ – कुछ पहले जैसा का भव्य प्रीमियर बदलकर अब 28 नवंबर को एक अंतरंग स्क्रीनिंग में आयोजित किया जाएगा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Nov, 2025

मनीष मल्होत्रा का भावुक कदम—दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए गुस्ताख इश्क़ – कुछ पहले जैसा का भव्य प्रीमियर बदलकर अब 28 नवंबर को एक अंतरंग स्क्रीनिंग में आयोजित किया जाएगा
भारतीय सिनेमा इस समय महान अभिनेता धर्मेंद्र के दुखद निधन पर शोक में डूबा है। इसी दुखद परिस्थिति को देखते हुए गुस्ताख इश्क़ – कुछ पहले जैसा के निर्माताओं ने फ़िल्म की सेलिब्रिटी स्क्रीनिंग को 28 नवंबर तक स्थगित कर दिया है, जो फ़िल्म की रिलीज़ तिथि भी है। यह निर्णय दिवंगत कलाकार के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए लिया गया है और पहली बार निर्माता बने मनीष मल्होत्रा द्वारा उठाया गया एक संवेदनशील कदम है।

आज के समय में जहाँ ज़्यादातर फ़िल्म निर्माता रिलीज़ शेड्यूल पर अटल रहते हैं, वहीं मनीष मल्होत्रा द्वारा लिया गया यह निर्णय धर्मेंद्र के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा को दर्शाता है—ख़ासकर तब जब गुस्ताख इश्क़ उनकी पहली सिनेमाई प्रस्तुति है। दर्शक और इंडस्ट्री के लोग इस स्क्रीनिंग का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन सामूहिक शोक के समय इस तरह के फैसले को व्यापक रूप से एक संवेदनशील और सराहनीय कदम माना जा रहा है।

नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फ़ातिमा सना शेख़ और शारिब हाशमी अभिनीत गुस्ताख इश्क़ को हाल ही में 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (IFFI) में अपने विश्व प्रीमियर के दौरान दर्शकों की जोरदार तालियाँ और भावुक प्रतिक्रियाएँ मिलीं।

मनीष मल्होत्रा और उनके भाई दिनेश मल्होत्रा द्वारा स्टेज5 प्रोडक्शन के तहत निर्मित गुस्ताख इश्क़, निर्देशक विभू पुरी द्वारा बनाई गई एक संवेदनशील प्रेम कहानी है, जिसमें जुनून, अधूरी ख्वाहिशें और पुरानी दिल्ली की गलियों व पंजाब की ढलती कोठियों का मोहक संसार दिखाया गया है। फ़िल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


Mixed Bag

Ifairer