1 of 1 parts

First Job Tips: अगर आप पहली पहली बार कर रहे हैं जॉब, तो बिल्कुल ना करें ये गलतियां

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 May, 2024

First Job Tips: अगर आप पहली पहली बार कर रहे हैं जॉब, तो बिल्कुल ना करें ये गलतियां
जब हमारी पढ़ाई पूरी हो जाती है और पहले नौकरी लगती है तो इसके जरिए हमें खुद को साबित करना काफी मुश्किल होता है। इतना ही नहीं लोगों के साथ अच्छा व्यवहार भी जरूरी है। वहीं अगर आप पढ़ाई करते समय जब के सपने देख रहे थे तो यह सपना पूरा तो हो जाता है लेकिन नौकरी करने के लिए मन घबराने लगता है। वहीं अगर आप भी नौकरी में सक्सेस पाना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
मार्गदर्शन
अक्सर ऐसा होता है कि जब हम पहले नौकरी करते हैं तो ऐसे में हमें खुद को साबित करना होता है। खासकर महिलाओं के साथ ऐसा होता है कि उनके काम पर कई सवाल उठने लग जाते हैं उनकी आलोचना होती है ऐसे में वह डर कर इन सभी सवालों के जवाब ढूंढती है। ऐसे में बहुत जरूरी होता है कि आप दूसरे लोगों से मदद लीजिए उनसे सवाल पूछे काम का फीडबैक लीजिए।

नोटबुक
अगर आप पहली बार जब कर रहे हैं तो अपने साथ हमेशा नोटबुक और पेन रखिए यह आपके पास तब होना चाहिए जब आप अपने बस या फिर टीम लीडर के साथ अनुभव पर बात कर रहे हो। इस तरह से आप जरूरी बातों को नोट कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इन बातों को इस्तेमाल करके आगे बढ़ सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि काम के प्रेशर में दिमाग से जरूरी बातें निकल जाती हैं ऐसे में यह आपके काम आएगी।

समाधान का विचार
नौकरी में कई सारी परेशानियां आती है ऐसे में आपको प्रॉब्लम सॉल्विंग बनना पड़ेगा तब जाकर आपकी पहचान होगी और आपका नाम होगा। जब भी मुसीबत आए तो उसके समाधान खोजने की कोशिश कीजिए और जरूरत पड़ने पर मदद भी लीजिए।

मत घबराएं

ऑफिस में काम को समय सीमा के भीतर पूरा करना जरूरी है, लेकिन अगर इसमें कोई बाधा आए तो घबराएं नहीं. कभी-कभी ऐसी स्थिति में आपको किसी अन्य सहकर्मी की मदद की आवश्यकता पड़ सकती है। ऐसे में मदद मांगने में घबराहट होने लगती है कि मदद मिलेगी या नहीं। इसलिए बिना किसी डर के उससे मदद मांगें और उसे धन्यवाद दें।


#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स


First Job Tips, If you are doing a job for the first time, then do not make these mistakes, mistakes

Mixed Bag

Ifairer