1 of 1 parts

मुर्ग दम बिरयानी बढाए भूख...Dum Biriyani

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Dec, 2014

मुर्ग दम बिरयानी बढाए भूख...Dum Biriyani
रूटीन से हटकर कुछ नया बनाने की कोशिश कुकिंग स्टाइल को दिलचस्प बना देती है, इसीलिए हम लेकर आए है खास चटाकेदार स्वाद में मुर्ग दम बिरयानी की । सामग्री-

100 ग्राम दही
3 टेबल स्पून अदरक लहसुन पेस्ट,
4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
4 टीस्पून प्रत्येक कटी हुई हरी धनिया व पुदीने की पत्तियां सजाने के लिए
�नमक स्वादानुसार
1 टीस्पून हल्दी पाउडर
4 टीस्पून धनिया पाउडर 500 ग्राम बोनलेस चिकन
थाइज
टुकडों में कटे हुए,
200 ग्राम देसी घी
1 टीस्पून जीरा
8 इलायची
8 लौंग
8 तेजपत्ता
1 इंच दालचीनी का टुकडा
200 ग्राम कटी हुई हरी मिर्च
400 ग्राम बसमती चावल
30 मिनट तक पानी में भिगोया हुआ
चुटकीभर केसर
30 मिली गर्म दूध में भिगोएं साथ में 20 मिली क्रीम,
2 टेबलस्पून कटा हुआ अदरक
100 ग्राम तला हुआ ब्राउन राइस
2 टेबलस्पून गुलाबजल
100 ग्राम भुना हुआ प्याज
50 ग्राम कटे हुए काजू
30 ग्राम गोल्डन किशमिश।

बनाने की विधि-
चिकन बनाने के लिए दही में आधा अदरक लहसुन पेस्ट, आधी लाल मिर्च व आधा पुदीना व हरी धनिया मिलाएं। अब नमक व पाउडर्ड मसाले मिलाएं। फिर चिकन मिलाकर आधे घंटे तक मैरिनेट होने के लिए छोड दें। एक पैन में 100 ग्राम घी गर्म करके जीरा, 5 लौंग, 5 तेजपत्ता, दालचीनी प्याजर और हरी मिर्च डालें। इसे प्याज के सुनहरा होने तक भूनें। फिर चिकन डालकर उसके गलने तक पकाएं। नमक मिर्च जाचं लें। तैयार चिकन को अलग रख दें। चावल बनाने के लिए बडे पतीले में पानी उबालकर उसमें बची हुई इलायची, लौंग, तेजपत्ते और 50 ग्राम घी डालें। फिर चावल व नमक डालकर चावल के आधा गलने तक पकाएं। फिर पानी निकालकर एक ओर रख दें। दोनों को मिलाने के लिए कए अवनप्रूफ बर्तन में एक तिहाई चावल फैलाएं और उसके ऊपर एक तिहाई चिकन फैलाएं। इसी प्रक्रिया को दोहराते हुए और दो लेयर्स बनाएं। ऊपर से केसर, अदरक, 70 ग्राम भुना हुआ प्याज, गुलाबजल, काजू के टुकडे व बची हुई पुदीने व हरी धनिया की पत्तियां व देसी घी डालें। बर्तन की आटे से सील कर दें। अवन को 180 डिग्री पर प्रीहीट करके 15 मिनट तक पकाएं। किशमिश व बचे हुए प्याज से सजाकर गर्म सर्व करें।
Chicken Dum Biryani recipe articles, Biryani news, Dum Biryani recipe articles, mix biriyani recipe news, Dum Biryani recipe Cooking articles

Mixed Bag

  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...
  • Beauty Care:  आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापनBeauty Care: आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापन
    आयुर्वेद में नारियल तेल को भौहों के लिए एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय माना गया है। नारियल तेल को आयुर्वेद में केश वर्धक यानी बालों की वृद्धि बढ़ाने वाला बताया गया है। यह तेल ठंडा होता है, जो त्वचा के ज्वलन को शांत करता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। जब नारियल तेल आइब्रो पर लगाया जाता है, तो यह धीरे-धीरे त्वचा के अंदर समाकर बालों की जड़ों तक पहुंचता है। वहां यह सूखी और कमजोर जड़ों को नमी देता है, जिससे नई ग्रोथ के लिए सही माहौल बनता है।...
  • Career Tips: करियर की हो रही है टेंशन, तो खुद को इस तरह करें तैयारCareer Tips: करियर की हो रही है टेंशन, तो खुद को इस तरह करें तैयार
    करियर बनाने के लिए टेंशन लेना बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। अक्सर लोग अपने करियर को लेकर इतना ज्यादा सोचते हैं कि वे तनावग्रस्त......
  • Relationship Tips: रिश्ते को लंबा चलाने के लिए ध्यान रखें ये बाते, हमेशा रहेंगे एक दूसरे के करीबRelationship Tips: रिश्ते को लंबा चलाने के लिए ध्यान रखें ये बाते, हमेशा रहेंगे एक दूसरे के करीब
    रिलेशनशिप चलाने के लिए दोनों ही पार्टनर को यह समझने की जरूरत है कि दोनों पक्षों को प्रयास और समझौता करना पड़ता है। अगर......

News

महिला पॉलिटिक्सः संघ की तुलना अलकायदा से कर मणिकम टैगोर ने विकृत मानसिकता का परिचय दिया - शायना एनसी
महिला पॉलिटिक्सः संघ की तुलना अलकायदा से कर मणिकम टैगोर ने विकृत मानसिकता का परिचय दिया - शायना एनसी

Ifairer