रोमांटिक लाइफ में कैसे आती हैं अडचनें 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Apr, 2014
   
        
        अटेंशन की कमी
विवाह के बाद अक्सर कपल्स की सोच थोडी अनरोमांटिक हो जाती है। उन्हें लगता हे कि शाी तो हो गई, अब रिश्ते को खास बनाने या पार्टनर को स्पेशल फील करवाने की खास जरूरत नहीं, अपने पार्टनर के प्रति यह कैजुअल अप्रोच ही आपकी सबसे बडी दुश्मन है हर रिश्ते में अटेंशन की बहुत जरूरत है।
आपका साथी क्या चाहता है, उसकी क्या जरूरतें हैं, वो खुश है या दुखी है आदि बातों पर आपको शिद्दत से ध्यान देना होगा। वरना रिश्ते में ठंडापन आने लगता है, जो आपकी सेक्स लाइफ को भी ठंडा कर देता है।