1 of 1 parts

चखिए ऑरेंज कुल्फी का मज़ेदार स्वाद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Sep, 2015

चखिए ऑरेंज कुल्फी का मज़ेदार स्वाद
सामग्री-
1 लीटर फुल क्रीम दूध, 1 ग्राम केसर, 20 ग्राम पिस्ता कटा हुआ, 30 ग्राम बादाम कटे हुए, 150 ग्राम चीनी, 1 संतरा।

बनाने की विधि-

1- दूध में चीनी, पिस्ता, केसर और बादाम मिलाकर धीमीआंच पर रबडी जैसा होने तक पकाएं। आंच से उतार कर ठंडा होने के लिए अलग रखें।

2- संतरे कीटोपी निकाल कर बीच का हिस्सा सावधानीपूर्वक निकाल लें।

3- अब इसमें रबडी मिश्रण भरें। ऊपर से निकाली हुई टोपी से अच्छी तरह ढंक कर फ्रीजर में 2-3 घंटे के लिए रखें।

4- फ्रीजर से निकाल का टोपी हटाएं और ऊपर से संतरे की कुछ फांके छीलकर सजाएं। चाहें तो फ्लेवर सिरप से भी सजा सकती हैं। ठंडा-ठंडा सर्व करें।
amazing Tasty desert, tasty Kulfi, orange Kulfi, important Ingredient, making Process, oranges, kesar, sugar

Mixed Bag

News

दिग्गज संगीतकार ललित पंडित, अब लेकर आए हैं एक दिल को छू लेने वाला रोमांटिक ट्रैक हमनवा
दिग्गज संगीतकार ललित पंडित, अब लेकर आए हैं एक दिल को छू लेने वाला रोमांटिक ट्रैक हमनवा

Ifairer