कलाकारों के बीच एकता का अभाव: सुशांत सिंह

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Feb, 2019

कलाकारों के बीच एकता का अभाव: सुशांत सिंह
मुंबई। अभिनेता और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिटा) के महासचिव सुशांत सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कलाकारों के बीच एकता का अभाव है और समान अधिकार प्राप्त करने के लिए इसमें बदलाव की आवश्यकता है।

सुशांत ने सिंटा और 48 ऑवर फिल्म प्रोजेक्ट के तत्वाधान में आयोजित एक्टफेस्ट के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही।

अभिनेताओं के बीच एकता की कमी के बारे में पूछे जाने पर, सुशांत ने कहा, ‘‘हां, हमें बहुत से कारणों से एकता की आवश्यकता है। मेरा मतलब है कि दुनिया भर में भी इसकी आवश्यकता है। यह एक स्वतंत्र क्षेत्र है... कोई भी आपकी नौकरी आसानी से छीन सकता है। आप स्थायी कर्मचारी नहीं हैं, इसलिए यदि आप काम देने वालों की शर्तों से सहमत नहीं हैं, तो कोई भी आपकी नौकरी लेने को तैयार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमारे बीच द्वेष की भावना है। हम एक-दूसरे की प्रस्तुति की सराहना करते हैं, लेकिन साथ ही साथ हम भयभीत भी हैं। यही वजह है कि एकता की कमी है और हम कलाकारों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि सभी को समान अधिकार मिलें।’’

एक्टफेस्ट में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों, उद्योग के दिग्गजों और एक हजार से अधिक कलाकारों और महत्वाकांक्षी कलाकार शामिल होंगे।

सुशांत ने कहा कि इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कलाकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।

(आईएएनएस)

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद


Mixed Bag

Ifairer