छह साल की उम्र में अपने पिता की सारंगी थामने वाले श्रीनिवास नहीं रहे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 , 2014

छह साल की उम्र में अपने पिता की सारंगी थामने वाले श्रीनिवास नहीं रहे
प्रसिद्ध सारंगी वादक उप्पलापु श्रीनिवास का शुक्रवार को चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 45 साल के थे। अपोलो अस्पताल से जु़डे एक सूत्र के अनुसार, श्रीनिवास कुछ दिनों से बीमार थे और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लीवर संबंधी बीमारी की वजह से उनका आज सुबह 9.30 बजे निधन हो गया। 28 फरवरी, 1969 को आंध्र प्रदेश के पालाकोल में जन्मे श्रीनिवास बचपन से ही प्रतिभावान थे।
उन्होंने महज छह साल की उम्र में अपने पिता की सारंगी थाम ली और इसे बजाना शुरू कर दिया। उन्होंने सारंगी पर अपनी पहली जनप्रस्तुति नौ साल की उम्र में गुडिव़ाडा में त्यागराज आराधना फेस्टिवल में दी थी।
उसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कई संगीत उत्सवों में प्रस्तुति दी। श्रीनिवास को वर्ष 1998 में पkश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें प्रतिष्ठित संगीत रत्न पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

Mixed Bag

Ifairer