सुषमा ने की पाकिस्तान में संकटग्रस्त भारतीय महिला की मदद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Mar, 2017

सुषमा ने की पाकिस्तान में संकटग्रस्त भारतीय महिला की मदद
नई दिल्ली। एक भारतीय पिता द्वारा पाकिस्तान में ससुराल वालों द्वारा अपनी बेटी को प्रताडि़त किए जाने को लेकर यूट्यूब पर एक वीडियो जारी करने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त ने पीडि़ता से मुलाकात की।

सुषमा ने बताया कि भारतीय उच्चायुक्त ने पीडि़ता को सुरक्षा और भारत वापस लाने का आश्वासन दिया। सुषमा ने सोमवार को ट्वीट किया कि उन्हें यूट्यूब पर जारी मोहम्मद अकबर का संदेश मिला कि उसकी बेटी मोहम्मदिया बेगम की शादी पाकिस्तान के एक नागरिक से हुई है और उसके ससुराल वाले वहां उसे प्रताडि़त कर रहे हैं।

सुषमा ने कहा, भारतीय उच्चायुक्त ने मोहम्मदिया बेगम की कुशलक्षेम और सुरक्षा के लिए नोट वर्बेल भेजा है। भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने मंोहम्मदिया बेगम से मुलाकात की और मोहम्मदिया बेगम ने भारत वापस आने की इच्छा जाहिर की है।

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!


Mixed Bag

Ifairer